Courses

सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी इलाहाबाद द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत काउंसलिंग में सीट के आधार पर प्रवेश आवंटन किया जाएगा | मेरिट का आधार हाईस्कूल, इंटरमीडिएट एवं स्नातक या समकक्ष परीक्षाओं के प्राप्तांकों के प्रतिशत का योग होगा |


आवेदन हेतु पात्रता


शैक्षिक- अह॔ता - डी.एल.एड प्रशिक्षण चयन हेतु ऐसे अभ्यर्थी ऑन-लाइन आवेदन करने के पात्र होंगे, जो उत्तर प्रदेश के निवासी हों तथा जिन्होंने आवेदन पत्र भरने के पूर्व माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, इलाहाबाद एवं CBSE(सी.बी.एस.ई.) से मान्यता प्राप्त संस्थानों से हाईस्कूल व उसके समकक्ष तथा इंटरमीडिएट व उसके समकक्ष घोषित परीक्षा एवं विधि द्वारा स्थापित एवं यू0जी0सी0 से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय से स्नातक परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो | अनुसूचित जाति /अनुसूचित जनजाति /अन्य पिछड़ा वर्ग/ विकलांग /स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित/ भूतपूर्व सैनिक (स्वयं) के अभ्यर्थियों को न्यूनतम अंकों में 5% की छूट होगी|


माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश इलाहाबाद द्वारा सीबीएसई एवं COBSE(कोबसे) द्वारा अमान्य तथा यू0जी0सी0 द्वारा फर्जी तथा अमान्य घोषित की गई संस्थाओं / विश्वविद्यालय किसी भी स्तर (हाईस्कूल, इंटर तथा स्नातक) की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थी आवेदन हेतु अह॔ नहीं माने जाएंगे पदों में 1+2+3 शिक्षा प्रणाली प्रचलित है | एकरूपता की दृष्टि से 1 वर्षीय एवं 2 वर्षीय स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी परीक्षण सत्र आवेदन के मानक नहीं होंगे |


आयु-आवेदन हेतु अभ्यर्थी की आयु प्रशिक्षण सत्र के लिए आवेदन किया जाएगा, अभ्यार्थी की आयु 1 जुलाई को 18 वर्ष से कम तथा 35 वर्ष से अधिक ना हो | न्यूनतम आयु सीमा में किसी प्रकार की छूट ना होगी | अनुसूचित जातियों , अनुसूचित जनजातियों तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष से 5 वर्ष की समान छूट होगी | दिव्यांग (विकलांग) अभ्यार्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की सामान्य सूट हो रहेगी | भूतपूर्व सैनिक की आयु में छूट नियमानुसार "यदि सेना के किसी भूतपूर्व कर्मचारी द्वारा सेना में की गई सेवा की संपूर्ण अवघि उसकी वास्तविक आयु से घटा दी जाए दी जाती है और यदि इस प्रकार घटाई गई आयु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से 3 वर्ष से अधिक ना हो तो यह समझा जाता है कि वह ऐसी सेवाओं तथा पदों पर भर्ती की आयु से संबंधित शर्तों को पूरा करता है |" देय होगी


प्रशिक्षण शुल्क


डी.एल.एड (बी.टी.सी) प्रशिक्षण 2 वर्षीय नियमित अनावासीय(Regular) प्रशिक्षण है, जिसमें 4 सेमेस्टर हैं | निजी संस्थाओं हेतु शासनादेश संख्या 1441/15-11-2014 दिनांक 10 सितंबर, 2014 के अनुसार प्रशिक्षण शुल्क प्रति वर्ष ₹41000/- होगा |


महत्वपूर्ण निर्देश


1. कॉलेज में विद्यार्थी प्रवेश करें जब वह अपने परिचय पत्र के साथ पूर्ण गणवेश में हो |
2. कॉलेज में पान-मसाला,सिगरेट,गुटका,तंबाकू आदि सेवन वर्जित है |
3. परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु छात्र/छात्राओं की कक्षा में 75% उपस्थिति अनिवार्य है | अन्यथा की स्थिति में कॉलेज द्वारा लिया गया निर्णय सर्वमान्य होगा |
4. कालेज भवन,परिसर एवं परिसर के आस-पास अभद्रता, उद्दंडता एवं अनुशासनहीनता करने वाले विद्यार्थियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी |
5. कॉलेज की संपत्ति, भवन, फर्नीचर, बिजली उपकरण आदि को क्षति पहुंचाने पर विद्यार्थी को क्षतिपूर्ति दे होगी |
6. प्रत्येक विद्यार्थी कॉलेज के प्राध्यापकों, कार्यालय कर्मचारियों एवं सहपाठियों से अच्छा व्यवहार करेगा |
7. विद्यार्थीयों को यदि कोई कठिनाई हो तो वह प्राचार्य /प्राध्यापक के समक्ष निर्धारित समस्या एवं अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं |
8. प्रत्येक विद्यार्थी परिसर में प्रवेश के पश्चात एवं निवास के पहले अवश्य रुप से सूचना देगा |
9. सूचनाएं एकत्र करना छात्र/छात्राओं का दायित्व है. 'सूचना नहीं मिली' पता नहीं था जैसे तकों को कालेज प्रशासन कोई मानता प्रदान नहीं करेगा |
10. कालेज प्रशासन की अनुमति के बिना बाहाय व्यक्तियों को कॉलेज परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी |
11. उपरोक्त समस्त नियमों की अवहेलना करने पर छात्र/छात्रा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी जिसमें जुर्माना, कॉलेज प्रवेश पर कुछ दिनों की रोक या कॉलेज से निष्कासन सम्मिलित है | कॉलेज प्रशासन बिना कोई कारण बताए ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है |
12. किसी भी नियम परिनियम एवं प्रावधान आदि की व्याख्या के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की परिनियमावली एवं समय-समय पर जारी शासनादेश एवं अध्यादेश सर्वोपरि होंगे |


विशेष निर्देश


1. सकाय विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु प्रत्येक छात्र/छात्रा को अतिरिक्त भुगतान करना होगा |
2. कॉलेज शुल्क के अतिरिक्त विश्वविद्यालय अथवा परीक्षा नियामक प्राधिकारी परीक्षा शुल्क परीक्षा फार्म भरने के समय अलग से दे होगी |
3. शुल्क दरों में मुद्रण त्रुटि अथवा समय-समय पर होने वाले परिवर्तन संशोधन के फलस्वरुप संशोधित शुल्क जमा करना होगा |
4. शुल्क रसीद काटने के पश्चात हस्तांतरित/वापसी नहीं होगा |

相比运动锻炼胸肌,按摩会更加温和有效丰胸最快方法,每天给自己花上五分钟按摩胸部就可以了,但需要提醒女性朋友,按摩是要从两边向中间打圈按摩丰胸食物,最后在从下向上的进行按摩,重复几遍丰胸产品,需要注意手掌到脖子后不要再顺着原路回去,这样会导致美胸不成反而造成自己胸部下垂平胸怎么办。