बी.एड. पाठ्यक्रम में विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर आयोजित बी.एड. प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश होता है | प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन पत्र सामान्यता मार्च/अप्रैल में सीधे विश्वविद्यालय में ऑनलाइन भरे जा सकते हैं | प्रवेश परीक्षा का आयोजन राज्य सरकार द्वारा नामित विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि में सामान्यता मई/जून में किया जाता है |
आवेदन हेतु पात्रता
1. विज्ञान/समाजिक-विज्ञान/मानविकी वर्ग में सामान्य एवं पिछड़े वर्ग हेतु न्यूनतम 50%() अंकों के साथ विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की स्नातक उपाधि अथवा स्नातकोत्तर उपाधि | (बी0ई0 एवं बी0टेक0)में गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञता वाले छात्रों के लिए न्यूनतम 55% अंकों के साथ अथवा उपरोक्त के समतुल्य कोई अन्य अह॔ता वाले अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अह॔ है
2. अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय की स्नातक/स्नातकोत्तर उपाधि उत्तीर्ण अथवा गणित एवं विज्ञान में विशेषज्ञाता के साथ (बी0ई0 एवं बी0टेक0)में स्नातक उपाधि अथवा उपरोक्त के समतुल्य कोई अन्य अह॔ता वाले अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु अह॔ है |
3. हैदृष्टिबाधित अभ्यार्थियों को न्यूनतम शैक्षणिक अह॔ता में स्नातक स्तर पर 5% की छूट दी जाएगी |
4. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी या उसके संबंधित महाविद्यालयों में शिक्षाशास्त्री b.ed में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थियों हेतु शैक्षणिक अह॔ता का विवरण निम्नवत है :-
न्यूनतम 50% अंकों सहित संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की 3 वर्षीय शास्त्री परीक्षा ,या 2 वर्षीय शास्त्री परीक्षा सत्र 1990 तक या विधि द्वारा स्थापित किसी अन्य विश्वविद्यालय की शास्त्रीय अथवा 3 वर्षीय स्नातक परीक्षा तीनों वर्ष में संस्कृत सहित अथवा दिवसीय शास्त्रीय संस्कृत वैकल्पिक विषय सहित 2 वर्षीय स्नातक परीक्षा सत्र 1985 तक|
नोट - ऐसे अभ्यर्थी जो वर्तमान में परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, वे भी इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन करने हेतु अह॔ होंगे | ऐसे अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया के पूर्व न्यूनतम अह॔ता धारित अनिवार्य होगा |
प्रशिक्षण शुल्क
शासन द्वारा निर्धारित शुल्क ₹51250
महत्वपूर्ण निर्देश
1. कॉलेज में विद्यार्थी प्रवेश करें जब वह अपने परिचय पत्र के साथ पूर्ण गणवेश में हो |
2. कॉलेज में पान-मसाला,सिगरेट,गुटका,तंबाकू आदि सेवन वर्जित है |
3. परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु छात्र/छात्राओं की कक्षा में 75% उपस्थिति अनिवार्य है | अन्यथा की स्थिति में कॉलेज द्वारा लिया गया निर्णय सर्वमान्य होगा |
4. कालेज भवन,परिसर एवं परिसर के आस-पास अभद्रता, उद्दंडता एवं अनुशासनहीनता करने वाले विद्यार्थियों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी |
5. कॉलेज की संपत्ति, भवन, फर्नीचर, बिजली उपकरण आदि को क्षति पहुंचाने पर विद्यार्थी को क्षतिपूर्ति दे होगी |
6. प्रत्येक विद्यार्थी कॉलेज के प्राध्यापकों, कार्यालय कर्मचारियों एवं सहपाठियों से अच्छा व्यवहार करेगा |
7. विद्यार्थीयों को यदि कोई कठिनाई हो तो वह प्राचार्य /प्राध्यापक के समक्ष निर्धारित समस्या एवं अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं |
8. प्रत्येक विद्यार्थी परिसर में प्रवेश के पश्चात एवं निवास के पहले अवश्य रुप से सूचना देगा |
9. सूचनाएं एकत्र करना छात्र/छात्राओं का दायित्व है. 'सूचना नहीं मिली' पता नहीं था जैसे तकों को कालेज प्रशासन कोई मानता प्रदान नहीं करेगा |
10. कालेज प्रशासन की अनुमति के बिना बाहाय व्यक्तियों को कॉलेज परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी |
11. उपरोक्त समस्त नियमों की अवहेलना करने पर छात्र/छात्रा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी जिसमें जुर्माना, कॉलेज प्रवेश पर कुछ दिनों की रोक या कॉलेज से निष्कासन सम्मिलित है | कॉलेज प्रशासन बिना कोई कारण बताए ऐसा करने के लिए स्वतंत्र है |
12. किसी भी नियम परिनियम एवं प्रावधान आदि की व्याख्या के संबंध में उत्तर प्रदेश शासन एवं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी की परिनियमावली एवं समय-समय पर जारी शासनादेश एवं अध्यादेश सर्वोपरि होंगे |
विशेष निर्देश
1. सकाय विषयों की प्रयोगात्मक परीक्षा हेतु प्रत्येक छात्र/छात्रा को अतिरिक्त भुगतान करना होगा |
2. कॉलेज शुल्क के अतिरिक्त विश्वविद्यालय अथवा परीक्षा नियामक प्राधिकारी परीक्षा शुल्क परीक्षा फार्म भरने के समय अलग से दे होगी |
3. शुल्क दरों में मुद्रण त्रुटि अथवा समय-समय पर होने वाले परिवर्तन संशोधन के फलस्वरुप संशोधित शुल्क जमा करना होगा |
4. शुल्क रसीद काटने के पश्चात हस्तांतरित/वापसी नहीं होगा |